कुत्ते की मौत मरना एक प्रचलित मुहावरा है जिसका बहुतयात तौर पर प्रयोग हिंदी फिल्मों में भी किया जाता है। कुत्ते की मौत से अभिप्राय एक भयानक मौत से है। मनुष्य की मृत्यु होने पर उसे रस्मों रिवाज के साथ दफनाया या जलाया जाता है लेकिन कुत्ते (विशेषकर आवारा) सदैव बुरी मौत ही मरते हैं कभी वे किसी गाड़ी के नीचे आ जाते हैं तो कभी किसी बीमारी से मर जाते हैं। इसलिए कुत्ते की मौत को "बहुत बुरी मौत" समझा जाता है। इसी के सापेक्ष में यह मुहावरा बोला जाता है।
उदाहरण : जिस तरह से तुम मासूमों पर जुल्म कर रहे हो देखना एक दिन कुत्ते की मौत मरोगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें