* मखना या मखणा पंजाबी का शब्द है जो कि हिंदी के मक्खन शब्द से बना हुआ है। पंजाबी भाषा में मक्खन को "मखण" कहा जाता है और किसी को प्रेम भाव से पुकारने के लिए "मखणा" शब्द का प्रयोग किया जाता है। पंजाबी के इस शब्द का प्रयोग विशेषकर प्रेमिका अपने प्रेमी के लिए करती है।
* मखना का अर्थ होता है "मक्खन जैसा"
* बॉलीवुड और पंजाबी भाषा के गायक हनी सिंह के गाने मखना के रिलीज होने के बाद यह शब्द हिंदी भाषी क्षेत्रों में प्रचलित हुआ है।
* सामान्य बोलचाल में इस शब्द का प्रयोग ना के बराबर है यह केवल प्रेम भावों में ही प्रयोग किया जाता है।
* मखना का अंग्रेजी में अर्थ होता है बटर लाइक (Butter Like)