* इस पोस्ट में हम भारत के राष्ट्रगीत वन्दे मातरम की प्रथम चार पंक्तियों का अर्थ जानेंगे।
* यह गीत मूल रूप से बांग्ला भाषा में रचित है जिसके हिंदी रूपांतरण का अर्थ यहां पर बताया जा रहा है।
* यह गीत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित उपन्यास आनंदमठ से लिया गया है।
* यह उपन्यास संस्कृत तथा बंगाली भाषा का मिश्रण है।
वन्दे मातरम् : हे माँ मैं आपके समक्ष नतमस्तक हूँ...
सुजलां सुफलाम् : पानी से सींची हुई, फूलों से भरी हुई...
मलयजशीतलाम् : दक्षिण की वायु के समान शांत...
शस्यश्यामलाम् : कटाई की फसलों के साथ गहरी...
मातरम् : हे माँ...