सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Wakhra Swag Meaning in Hindi | वखरा स्वैग का अर्थ

* वखरा स्वैग पंजाबी और अंग्रेजी के दो शब्दों से मिलकर बना है पहला पंजाबी शब्द है वखरा जिसका अर्थ होता है "अलग" तथा दूसरा अंग्रेजीशब्द है "स्वैग" जिसका अर्थ होता है "अंदाज" इस प्रकार वखरा स्वैग का अर्थ निकलता है "अलग अंदाज"

* यह शब्द पंजाबी गायक नव्व इंद्र द्वारा गए गए गाने के बाद हिंदी भाषी क्षेत्रों में प्रचलित हुआ है।

* वखरा स्वैग गाने का हिंदी वर्जन बॉलीवुड में भी गाया गया है।

* यह गाना वर्ष 2015 में रिलीज हुआ था।

* यूट्यूब पर इनके व्यूज 250 मिलयन के पार हैं।

* 250 मिलयन को भारतीय सँख्या में (25 करोड़) लिखा जाता है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :