सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Adeeb Meaning in Hindi | अदीब का अर्थ

अदीब एक उर्दू का शब्द होने ज साथ-साथ एक नाम भी है। अदीब का हिंदी में अर्थ होता है साहित्यकार या लेखक। यह शब्द "विद्वान" का पर्यायवाची भी है। इस शब्द का प्रयोग कर उर्दू के बड़े शब्द व शायरी की पंक्तियां बनाई जाती हैं। जैसे उदाहरण के तौर पर यह शायरी लीजिए "जो लोग खुद को हमेशा समझते हैं अदीब... वो जीवन में कभी आगे बढ़ते नही हैं..." यहां अदीब का मतलब विद्वान से है। वहीं एक शब्द है "अदीब ए वक्त" जिसका अर्थ होता है "वक्त का लेखक"

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :