आयुष्मान भव दो शब्दों से मिलकर बना है पहला शब्द है आयुष्मान जिसका अर्थ होता है लंबी आयु रखने वाला अर्थात जो दीर्घायु हो। दूसरा शब्द है भव जिसका अर्थ होता है "होना" इस प्रकार आयुष्मान भव का अर्थ होता है "दीर्घायु होना" भारत में यह संस्कृति है कि पूर्वजों से जब आशीर्वाद लिया जाता है तो वे आयुष्मान भव कहकर आशीर्वाद देते हैं। इसका अर्थ होता है कि वे कह रहे हैं "सदा जीते रहो"
आयुष्मान अपने आप में एक प्रसिद्ध शब्द है यह शब्द हिन्दू धर्म में पुरुषों के नाम रखने के किए भी प्रयोग किया जाता है। वहीं भारत में कुछ स्वास्थ्य सबंधी योजनाओं में भी आयुष्मान शब्द का प्रयोग किया जाता है क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य दीर्घायु का पर्याय होता है। इन दो मायनों में इस शब्द का अत्यधिक महत्व है।