कोहराम मचाना एक प्रचलित मुहावरा है जिसका हिंदी में अर्थ होता है "हो हल्ला मचाना या अशांति फैलाना" पुराने समय में एक राज्य दूसरे राज्य को हड़पने के लिए उस पर अचानक हमला कर देता था जिससे वहां के लोगों में अराजकता फैल जाती व मार काट होने लगती। इसके चलते लोग इधर उधर भागने लगते और वहां कोहराम मच जाता। इस प्रकार किसी स्थान को अशांत कर देना और वहां पर तबाही मचा देने पर वहां के लोगों का चीख पुकार करना कोहराम की स्थिति कहलाता है।
उदाहरण : चंगेज खान जिस भी राज्य में जाता कोहराम मचा देता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें