जनसंख्या की तर्ज पर अंकगणितीय घनत्व कुल जनसंख्या के अनुपात में भूमि के कुल क्षेत्रफल को कहा जाता है।
अंकगणितीय घनत्व का फार्मूला होता है :
कुल जनसंख्या / भूमि का कुल क्षेत्रफल
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए किसी स्थान का क्षेत्रफल 100 वर्ग किलोमीटर है और वहां 10,000 लोग रहते हैं तो उस भूमि का अंकगणितीय घनत्व होगा :
10000 / 100 = 100
अर्थात उस भूमि के प्रति एक वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में 100 लोग रहते हैं। यहां पर याद रखने योग्य है कि हमें केवल भूमि (Land Area) का क्षेत्रफल ही गिनती में लेना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें