यह एक प्रसिद्ध अंग्रेजी मुहावरा है जिसका हिंदी में अर्थ होता है घुमा-फिरा के बातें करना। जब कोई व्यक्ति सीधी मुद्दे की बात न करके इधर-उधर की बातें कर रहा हो तो हम उसे कह सकते हैं "स्टॉप बीटिंग अबाउट द बुश" जो कहना है साफ साफ कहो। हम हिंदी के साथ इस मुहावरे को जोड़ कर बोल सकते हैं जो अमूमन पॉश इलाकों में किया जाता है।