बेटर लेट देन नेवर अंग्रेजी का प्रचलित मुहावरा है जिसका हिंदी में अर्थ होता है "देर आए दुरुस्त आए" अर्थात देर से आना भला है कभी ना आने से। इस मुहावरे का प्रयोग करते हुए हम कह सकते हैं "बहुत दिनों बाद आए हो खैर बेटर लेट देन नेवर" इसी मुहावरे के हिंदी अर्थ के रूप में हम "अंधेर से अबेर भली" मुहावरे का प्रयोग भी कर सकते हैं। अबेर का अर्थ होता है "देर"। अंग्रेजी का यह मुहावरा भारतीय सड़कों पर प्रदर्शित हिंदी पंक्ति "दुर्घटना से देर भली" के स्थान पर भी प्रयोग किया जा सकता है।
अन्य अंग्रेजी मुहावरे :