बाइट द बुलेट एक प्रचलित अंग्रेजी मुहावरा है जिसका हिंदी में अर्थ होता है "अप्रिय परंतु आवश्यक" जब हमें कोई ऐसा कार्य करना पड़ता है जो दुखदाई हो लेकिन आवश्यक हो तो हम कहते हैं "बाइट द बुलेट" अर्थात गोली को दांतों से काटने जैसा कार्य। उदाहरण के तौर पर दुकानदार वस्तु के दाम में छूट देना पसंद नही करते लेकिन बिक्री बढ़ाने के लिए यह आवश्यक होता है इसलिए हम कह सकते हैं कि दुकानदार "बाइट द बुलेट" कर रहे हैं।