जिस प्रकार हम हिंदी भाषा में किसी को शुभकामनाएं देने के लिए कहते हैं कि "भाग्य तुम्हारे साथ हो" उसी प्रकार अंग्रेजी में मुहावरा प्रयोग किया जाता है "ब्रेक द लेग" जिसका अर्थ होता है "गुड लक या किसी को अच्छे भाग्य की शुभकामनाएं देना" मान लीजिए यदि कोई व्यक्ति शुभ काम करने के लिए जा रहा है तो हम उसे शुभकामनाएं देते हुए कह सकते हैं कि "जाओ और सफलता हासिल करो (ब्रेक द लेग) भाग्य तुम्हारा साथ दे।