सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Call it a Day Meaning in Hindi | कॉल इट अ डे का अर्थ

जब हम किसी काम को करते-करते असफल हो जाते हैं या उससे ऊब जाते हैं और उसे समाप्त करने की ठान लेते हैं तो हम कहते हैं "कॉल इट अ डे" अर्थात हम इस कार्य को समाप्त कर रहे हैं। इस मुहावरे का प्रयोग हम हमारे रोजाना के कार्यों की समाप्ति के लिए भी कर सकते हैं जैसे शाम को यदि हम ऑफिस कार्य करते-करते थक जाते हैं तो हम इसे "कॉल इट अ डे" कहकर समाप्त कर सकते हैं। "कॉल इट अ डे" का हिंदी में अर्थ होता है "समाप्त करना" यह मुहावरा अंग्रेजी भाषा की आम बोलचाल मेें प्रचलित है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :