अ डाइम अ डोज़न अंग्रेजी का प्रचलित मुहावरा है जिसका हिंदी में अर्थ होता है "कौड़ी के भाव/ बहुत सस्ता/ सामान्य वस्तु" इस मुहावरे में प्रयोग किए गए दो मुख्य शब्द हैं डाइम तथा डोज़न। डाइम का अर्थ होता है कौड़ी या डॉलर का दसवां भाग; और डोज़न का अर्थ होता है "12 की सँख्या" अर्थात ऐसी वस्तु जो बहुत ही कम दाम में बहुत अधिक मात्रा में खरीदी जा सके। ऐसी सस्ती वस्तु के लिए उपरोक्त मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा किसी पर कटाक्ष करने के लिए भी यह मुहावरा प्रयोग में लाया जा सकता है।
अन्य अंग्रेजी मुहावरे :