जब कोई व्यक्ति या परिस्थिति हमारे नियंत्रण से बेकाबू हो जाए और उसका नियंत्रण हमारे हाथ से छूट जाए तो हम उपरोक्त मुहावरे का प्रयोग करते हैं। गेट आउट ऑफ हैंड मुहावरे का हिंदी में अर्थ होता है "नियंत्रण से छूट जाना" इसलिए कोई भी ऐसी परिस्थिति जो हमारे नियंत्रण से बाहर हो जाए तो हम कह सकते हैं कि यह परिस्थिति हमारे हाथ से छूट गई है या अंग्रेजी में कहें तो "इट्स गेट आउट ऑफ हैंड" अर्थात यह हमारे नियंत्रण में नहीं है।