जब कोई व्यक्ति किसी कार्य को करने में असफल हो जाए तो हम उसे कहते हैं "गो बैक टू द ड्राइंग बोर्ड" अर्थात पुनः से नीति (प्लान) बनाओ। क्योंकि तुमने जो नीति बनाई थी वह असफल हो चुकी है। इसलिए दोबारा जाओ और एक बार फिर से प्लानिंग करो। यह मुहावरा बोलने का तात्पर्य है कि हम उसे पुनः प्रयास करने की सलाह या आज्ञा दे रहे हैं। इस प्रकार किसी असफल व्यक्ति को पुनः शुरुआत करने के लिए जब हम कहते हैं तो हम उपरोक्त मुहावरे का प्रयोग करते हैं।