सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hang in There Meaning in Hindi | हैंग इन देयर का अर्थ

किसी व्यक्ति को हिम्मत बंधाने के लिए अक्सर अंग्रेजी के इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है जब हमें किसी को यह कहना हो कि "हिम्मत मत हारो और डटे रहो" तो हम उसे अंग्रेजी भाषा में कह सकते हैं "हैंग इन देयर" अर्थात परिस्थितियों से हार मानकर पीछे मत हटो डटे रहो। इस मुहावरे का स्थान पर हम अंग्रेजी के "डोंट गिव अप" शब्द का प्रयोग भी कर सकते हैं। डोंट गिव अप का भी यही मतलब होता है कि "हार मत मानो डटे रहो और परिस्थियों से लड़ते रहो"

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :