इट्स नॉट रॉकेट साइंस अंग्रेजी का बहुत प्रचलित मुहावरा है भारत में भी इसका प्रयोग बहुतयात तौर पर होता है। इट्स नॉट रॉकेट साइंस का हिंदी में अर्थ होता है "यह कोई जटिल काम नही है" जब भी कोई व्यक्ति किसी काम को करने से कतराता है और समझता है कि वह काम बहुत मुश्किल है तो हम उसे यह मुहावरा बोलकर सहज कर सकते हैं। हम कह सकते हैं कि यह कोई रॉकेट साइंस नही है तुम इसे आसानी से कर सकते हो अर्थात इसमें कोई जटिलता नही है।
इस मुहावरे में रॉकेट साइंस शब्द का इस्तेमाल जटिल कार्य का पर्यायवाची है। इसलिए जब भी किसी काम को हमें आसान दिखाना होता है तो हम अक्सर कहते हैं कि यह कोई रॉकेट साइंस नही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें