आई यू सी अंग्रेजी के शब्द इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (Interconnect Usage Charge) का संक्षिप्त रूप है जिसका हिंदी में अर्थ होता है "अंतः परस्पर उपयोग शुल्क" यह एक ऐसा शुल्क है जो अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों द्वारा एक-दूसरे पर लगाया जाता है।
उदाहरण के तौर पर यदि जिओ का कोई यूजर आईडिया के यूजर को कॉल करता है तो जिओ कंपनी आइडिया को IUC शुल्क देगी। ठीक ऐसे ही यदि आइडिया का यूजर जिओ के यूजर को कॉल करता है तो आइडिया कंपनी जिओ को IUC शुल्क देगी। पहले यह शुल्क 14 पैसे प्रति मिनट था पंरतु बाद में इसे कम कर 06 पैसे प्रति मिनट कर दिया गया। आने वाले समय में इसे निशुल्क किए जाने की योजना है।