लेट समवन ऑफ द हुक अंग्रेजी का प्रचलित मुहावरा है जिसका हिंदी में अर्थ होता है "किसी को Awkward (असमंजस) की परिस्थिति से निकलने देना" मान लीजिए कोई व्यक्ति किसी पार्टी में आया है लेकिन असहज महसूस कर रहा है और जाना चाहता है तो उसे सहज करने के किए आप कह सकते हैं "लेट हिम ऑफ द हुक" अर्थात इसे जाने दो। या फिर उसके लिए जाने लायक सहज परिस्थिति आप खुद भी बना सकते हैं।