वाइब्रेंट गुजरात दो शब्दों से मिलकर बना है पहला शब्द है "वाइब्रेंट" जिसका अर्थ होता है "उत्साहित व ऊर्जावान" तथा दूसरा शब्द है "गुजरात" जो कि भारत के पश्चिम में स्थित एक राज्य है तथा अपनी लंबी समुंद्री सीमा के चलते वैश्विक व्यापार के मुख्य समुंद्री द्वारों में से एक है। इस प्रकार इस शब्द का सयुंक्त अर्थ निकलता है "ऊर्जावान गुजरात"। क्योंकि गुजरात अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की दृष्टि से भौगोलिक रूप से समृद्ध है इसलिए इस राज्य में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक दो वर्षों बाद एक निवेशक शिखर सम्मेलन बुलाया जाता है।
2003 में शुरू हुए इस शिखर सम्मेलन का नाम "वाइब्रेंट गुजरात" रखा गया है। यह सम्मेलन वर्ष 2003, 2005, 2007, 2009 के क्रम में प्रत्येक दो वर्ष बाद आयोजित किया जाता है जिसमें देश विदेश के बड़े निवेशक शिरकत करते हैं और व्यापार से सबंधित मुद्दों पर गहन मंथन किया जाता है। यह शिखर सम्मेलन देश-विदेश की अखबारों में काफी सुर्खियां बटोरता है। जिस कारण वाइब्रेंट गुजरात शब्द प्रचलित हो गया है।