सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Climate Emergency Meaning in Hindi | क्लाइमेट इमरजेंसी का अर्थ

क्लाइमेट इमरजेंसी ऐसी स्थिति को कहा जाता है जब जलवायु में भारी स्तर पर खतरनाक बदलाव देखे जा रहे हों। ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द तथा बड़े स्तर पर जलवायु रखरखाव से सबंधित फैसले लेने पड़ते हैं। इस जलवायु परिवर्तन के चलते धरती का उपजाऊपन तेजी से घट रहा है और महासागरों का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ग्लोबल वार्मिंग के रूप में हम क्लाइमेट बदलाव के दुष्प्रभावों को साफ देख सकते हैं। इन्ही सब संकेतों को देखते हुए क्लाइमेट इमरजेंसी घोषित की गई है। इस इमरजेंसी के चलते कुछ मूलभूत कार्य किए जाने आवश्यक हैं जैसे कि : जनसंख्या बढोत्तरी की दर घटाना, जीवाश्म ईंधन का प्रयोग समाप्त करना, मीथेन और धुएँ जैसे प्रदूषकों को कम करना, मांस के सेवन में कमी करना, व्यवसायों को कार्बन-मुक्त बनाना व अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखना इत्यादि।

टिप्पणियाँ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :