घर आए मेहमान की खातिरदारी करना (अर्थात उसे आदर-सम्मान देना) मेजबानी कहलाता है। मेजबानी शब्द मेजबान से बना है जो मेहमान का विलोम होता है। कोई व्यक्ति मेहमान बनकर जिस घर में जाता है उस का मालिक मेजबान कहलाता है। मेजबान को अंग्रेजी में होस्ट (Host) कहा जाता है। क्योंकि पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 को भारत होस्ट कर रहा है इसलिए भारत इस विश्व कप का मेजबानी करेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें