मॉफड इमेज एक ऐसी तस्वीर को कहा जाता है जिसमें इमेज एडिटर का प्रयोग कर बदलाव किया गया हो। आम बोलचाल में यह फेक तस्वीर के नाम से जानी जाती है। मॉफड इमेज का प्रयोग कर बहुत सी नामी हस्तियों को अक्सर बदनाम करने की कोशिश की जाती है और बहुत बार इन तस्वीरों में इतनी सफाई से बदलाव किया जाता है कि वास्तविक और बदली हुई तस्वीर में से वास्तविक तस्वीर को पहचान पाना कठिन हो जाता है। राजनीति और फिल्मी जगत में मॉफड इमेज का दुरुपयोग बहुत अधिक होता है क्योंकि इन क्षेत्रों में व्यक्ति की छवि बेहद मायने रखती है और उसी छवि को मॉफड इमेज द्वारा धूमिल करने की कोशिश की जाती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें