पंजाबी में लिखित ये शब्द गुरु नानक देव जी द्वारा दी गई मूल शिक्षा तथा सिख धर्म के तीन मूल स्तंभ हैं। नाम जपो (अर्थात प्रभु का सिमरन करो); कीरत करो (अर्थात ईमानदारी से कड़ी मेहनत करो); वंड छको (अर्थात बाँट कर खाओ) ये ही गुरु नानक देव जी की मूल शिक्षा है जिनका अनुसरण सिख धर्म के अनुयायी अपने तन-मन-धन से करते हैं।