सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Naam Japo, Keerat Karo, Vand Chhako Meaning in Hindi | नाम जपो, कीरत करो, वंड छको का अर्थ

पंजाबी में लिखित ये शब्द गुरु नानक देव जी द्वारा दी गई मूल शिक्षा तथा सिख धर्म के तीन मूल स्तंभ हैं। नाम जपो (अर्थात प्रभु का सिमरन करो); कीरत करो (अर्थात ईमानदारी से कड़ी मेहनत करो); वंड छको (अर्थात बाँट कर खाओ) ये ही गुरु नानक देव जी की मूल शिक्षा है जिनका अनुसरण सिख धर्म के अनुयायी अपने तन-मन-धन से करते हैं।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :