शब्द चर्चा में क्यों : हाल ही में भारत द्वारा 1983 में जीते गए क्रिकेट विश्व कप की कहानी पर आधारित फिल्म "83" की एक तस्वीर लांच हुई है जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव की तरह उनका आइकोनिक "नटराज शॉट" लगाते नजर आ रहे हैं।
नटराज शॉट का अर्थ : नटराज शॉट एक क्रिकेट में विशेष मुद्रा बनाकर लगाया जाने वाला शॉट है जिसमें खिलाड़ी बॉल को हिट करते ही नटराज मुद्रा में खड़ा दिखाई देता है। नटराज भगवान शिव का एक रूप है जिसमें वे आनंद नृत्य (तांडव) करते हुए दिखाई देते हैं नटराज शॉट खेलते हुए क्रिकेट खिलाड़ी नटराज नृत्य की मुद्रा में खड़ा प्रतीत होता है। इसी नृत्य के नाम पर क्रिकेट के इस हिट का नाम नटराज शॉट पड़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें