शब्द चर्चा में क्यों : हाल ही में दिल्ली में प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर को कम करने के लिए 15 नवंबर 2019 तक चौपहिया वाहनों के लिए ओड इवन स्कीम लागू कर दी गई है; इसी स्कीम की वजह से "ओड इवन" शब्द चर्चा में आया है।
ओड इवन का अर्थ : ओड इवन का हिंदी में अर्थ होता है सम-विषम। वे संख्याएं जो 2 से भाग होती है सम या (इवन) संख्याएं कहलाती हैं जैसे : 2, 4, 6, 8 ,10 इत्यादि। वहीं वे संख्याएं जो 2 से भाग नही होती विषम या (ओड) संख्याएं कहलाती हैं जैसे : 1, 3, 5, 7, 9, 11 इत्यादि।
दिल्ली में लागू ओड-इवन स्कीम के अंतर्गत जिन गाडियों के नंबर की अंतिम संख्या "ओड" है वे केवल ओड तारीखों पर ही अपनी गाड़ी सड़कों पर चला सकते हैं। ठीक ऐसे ही जिन गाड़ियों के नंबर की अंतिम संख्या "इवन" है वे केवल इवन तारीखों पर ही अपनी गाड़ी को चला सकते हैं। नियम की अवहेलना करने पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान रखा गया है। इस स्कीम के प्रभाव से दिल्ली की सड़कों पर लगभग आधी ट्रैफिक कम हो जाती है जिसके चलते वायु प्रदूषण का स्तर घटता है व ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें