रोबोटिक सर्जरी शरीर में कम से कम चीर-फाड़ कर ऑपेरशन करने में सक्षम सुविधा है। इसमें डॉक्टर सीधा मरीज का ऑपेरशन नही करते बल्कि वे उन छोटे उपकरणों को कंप्यूटर के माध्यम से कंट्रोल करते हैं जो मरीज का ऑपेरशन कर रहे होते हैं। इससे डॉक्टर को ऑपेरशन करने के लिए अपने हाथों का उपयोग नही करना पड़ता बल्कि एक रोबोटिक सिस्टम को मरीज के पास सेट कर दिया जाता है जिसमें एक कैमरा और छोटे-छोटे उपकरण लगे होते हैं डॉक्टर उस कैमरे की सहायता से कंप्यूटर में देखते हुए रोबोट को डाइरेक्शन देते हैं व इस प्रकार रोबोट द्वारा यह सर्जरी की जाती है।