स्वासदी थाईलैंड में बोली जाने वाली "थाई" भाषा का शब्द है जिसका अंग्रेजी में अर्थ होता है "हेल्लो" और हिंदी में अर्थ होता है "नमस्ते"।
जिस प्रकार हम शिष्टता दिखाने हेतु पुरुष के लिए हिंदी में "नमस्ते श्रीमान..." बोलते हैं; थाईलैंड के लोग शिष्टता दिखाने के लिए पुरुष के लिए "स्वासदी कराब" (Sawasdee Krab) शब्द का प्रयोग करते हैं।
वहीं महिलाओं के लिए "स्वासदी का" (Sawasdee Ka) शब्द का प्रयोग किया जाता है।
थाईलैंड के लोग भारतीयों की तरह ही दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं और अभिवादन की इस प्रक्रिया को थाईलैंड में "वाई" (Wai) कहा जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें