शब्द चर्चा में क्यों : हाल ही में ट्विटर पर जातिवादी विचारधारा से संबधित ट्रेंड्स के चलते व खास विचारधारा से जुड़े लोगों के खाते सत्यापित न करने को लेकर ट्विटराटीज ने खाता सत्यापन की पहचान करने वाले नीले टिक चिह्न (✅) को भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए समाप्त करने की माँग की है।
ट्विटराटी का अर्थ : माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के उपयोगकर्ताओं को ट्विटराटी कहा जाता है। यह शब्द मूल रूप से उन उपयोगकर्ताओं के लिए सटीक बैठता है जो ट्विटर का बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं तथा ट्विटर पर ट्रेंड्स बनाने में अपना योगदान देते हैं और साथ ही अपने हर छोटे-बड़े विचार ट्वीट करते हैं। ट्विटर पर मीडिया, राजनेताओं, सेलेब्रिटीज व गणमान्य लोगों का दबदबा रहता है इसलिए ट्विटराटीज की माँग को खबरों में खास तव्वजो दी जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें