विचारधारा किसी व्यक्ति, जाति, संगठन द्वारा बनाए गए उन विचारों का समुच्चय होती है जिनके आधार पर किसी सामाजिक, आर्थिक या राजनीतिक संगठन को उचित या अनुचित ठहराया जाता है। विचारधारा को प्रत्येक व्यक्ति अपना विश्वास मानता है और उसी को अंतिम सत्य मानते हुए उसका अनुसरण करता है और साथ ही कोशिश करता है कि अन्य लोग भी उसी विचारधारा का अनुसरण करें। कोई विचारधारा झूठ पर भी आधारित हो सकती है और सच पर भी। यह चल रही व्यवस्था के समर्थन में भी बनाई जा सकती है और इसके विरुद्ध भी हो सकती है। उदाहरण के तौर पर हम उदारवाद, मार्क्सवाद, समाजवाद इत्यादि विचारधाराओं को ले सकते हैं। विचारधारा को अंग्रेजी में आइडियोलॉजी कहा जाता है।