जुंबिश उर्दू व अरबी भाषा में प्रयोग किया जाने वाला शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ होता है "हलचल" किसी भी वस्तु या भाव की गतिशीलता दर्शाने के लिए जुंबिश शब्द का प्रयोग किया जाता है उदाहरण के तौर पर यदि कहा जाए "जुंबिश ए लब" तो इसका अर्थ होगा "होंठो की हलचल" अर्थात "बोलने की क्रिया" इसी प्रकार अन्य उदाहरण में यदि कहा जाए "जुंबिश ए नज़र" तो इसका अर्थ होगा "नज़रों की हलचल" अर्थात नज़रों को इधर उधर घुमाना। जुंबिश को English में Movement कहा जाता है।