एंटी सैटेलाइट वेपन एक अंग्रेजी का शब्द है जो तीन छोटे शब्दों से मिलकर बना हुआ है पहला शब्द है "एंटी" जिसका अर्थ होता है "विरोधी" दूसरा शब्द है "सैटेलाइट" जिसका अर्थ होता है "उपग्रह" तथा तीसरा शब्द है "वेपन" जिसे हिंदी में "हथियार" कहा जाता है। एंटी सैटेलाइट वेपन में मिसाइल (प्रक्षेपास्त्र) का प्रयोग किया जाता है। "प्रक्षेपास्त्र" अर्थात एक ऐसा हथियार जो निशाने की तरफ पूरे बल से फेंक कर मारा जाता है। इस प्रकार एंटी सैटेलाइट वेपन का अर्थ होता है "एक ऐसा प्रक्षेपास्त्र जो उपग्रह विरोधी हो और उपग्रह को ध्वस्त करने की क्षमता रखता हो"। पृथ्वी के चारों ओर मानव निर्मित उपग्रह घूम रहे हैं जिन्हें हम "कृत्रिम उपग्रह" कहते हैं। इनका प्रयोग करके मौसम की जानकारी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग, स्थानों का पता लगाना, पृथ्वी पर नई खोजें करना व अन्य कई प्रकार के कार्य किए जाते हैं। कभी कभी इनका प्रयोग किसी देश की जासूसी करने के लिए भी किया जाता है। इसलिए दुनिया के देश इन उपग्रहों को (जो पृथ्वी के धरातल से 2000 क