स्टॉप सेल एसिड (तेजाब बेचना रोको) नामक मुहीम से जुड़ी लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर हिंदी फ़िल्म "छपाक" का निर्माण किया जा रहा है। लक्ष्मी अग्रवाल जो कि वर्ष 2005 में एसिड अटैक का शिकार हुई थी ने एसिड अटैक के खिलाफ मुहिम चलाई ताकि वह अन्य लड़कियों की ज़िंदगी तबाह होने से बचा सके। उनके प्रयासों को देखते हुए उनके जीवन पर आधारित एक फ़िल्म बनाई जा रही है जिसमें मुख्य किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं इस फ़िल्म का शीर्षक है छपाक। छपाक एक हिंदी भाषा का शब्द है। छपाक उस ध्वनि को कहा जाता है जो किसी तरल पदार्थ पर चोट करने पर उठती है। जब हम पानी या किसी अन्य तरल पदार्थ पर चोट करते हैं तो वह टकराव के कारण एक विशेष ध्वनि उतपन्न करता है उस ध्वनि को छपाक कहा जाता है। यही ध्वनि हम बहते पानी के किसी चट्टान या पत्थर से टकराने पर भी सुन सकते हैं।