भारत सरकार कई तरह के बजट पेश करती है जैसे आम बजट, रेलवे बजट, आंतरिक बजट इत्यादि तो इन सब बजट के अलग-अलग मायने होते हैं लेकिन जो बजट सबसे अधिक प्रचलित है और सरकार द्वारा सर्वाधिक बार पेश किया जाता है वह बजट है आम बजट। जिसे अंग्रेजी में हम Union Budget (यूनियन बजट) के नाम से जानते हैं. तो आज इस आर्टिकल हम जानेंगे कि आम बजट क्या है और यह अन्य बजट से किस प्रकार अलग होता है। सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए कि भारत सरकार द्वारा जो पैसा टैक्स या अन्य माध्यमों से एकत्रित किया जाता है उसे सरकार द्वारा सीधा प्रयोग नहीं किया जा सकता है यहां सरकार से तात्पर्य कार्यपालिका से है। सरकार का वह तंत्र जो हमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रियों व नेताओं आदि के रूप में स्पष्ट दिखाई देता है उसे कार्यपालिका कहते हैं। सरकार द्वारा एकत्रित किया गया पैसा कार्यपालिका द्वारा सीधा प्रयोग नहीं किया जा सकता। इस पैसे का प्रयोग करने के लिए सरकार को संसद से अनुमति लेनी पड़ती है। अनुमति लेने के लिए सरकार को संसद में एक बजट पेश करना पड़ता है। इसके बाद संसद में बजट पर बहस होती है तथा इस बात का निर्णय लिया