सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई 25, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Metrolite Meaning in Hindi | मेट्रोलाइट का अर्थ

आपने अपने मोबाइल में देखा होगा कि फेसबुक के लिए Facebook Lite, ट्विटर के लिए Twitter Lite, इंस्टाग्राम के लिए Insta Lite इत्यादि बहुत सी एप्लीकेशन मौजूद हैं। हर एक सफल ऑनलाइन वेबसाइट अपने लिए दो एप्लीकेशन लांच करती है। जिसमें से एक एप्लीकेशन का हैवी वर्जन होता है जो अधिक MB का होता है और दूसरा वर्जन लाइट होता है जो कम MB का होता है। इन दोनों वर्जन में मुख्य अंतर यह होता है कि जो हैवी वर्जन है वह ज्यादा डेटा यूज करता है वहीं जो लाइट वर्जन है वह कम डाटा यूज करता है। दूसरा अंतर यह है कि यदि आपके मोबाइल की कैपेसिटी कम है तो हैवी वर्जन उसमें हैंग करेगा लेकिन जो लाइट वर्जन है वह आपके मोबाइल में हैंग नहीं करेगा। इसलिए लाइट वर्जन लांच किया जाता है ताकि जो छोटे मोबाइल हैं उनमें बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन वेबसाइट की सेवाओं का एप्लीकेशन के जरिए प्रयोग किया जा सके। ऑनलाइन वेबसाइटों के इसी मॉडल की तर्ज पर भारत सरकार मेट्रोलाइट की सेवा लेकर आई है। इसके अनुसार वे स्थान जहां पर कम लोग ट्रेनों में सफर करते हैं वहां पर बड़ी मेट्रो लेन की बजाए इसका लाइट वर्जन लाया जाएगा। मेट्रोलाइट साधारण मेट्रो से छोटी

Ploonet Meaning in Hindi | प्लूनेट का अर्थ

* एक ऐसा प्राकृतिक उपग्रह जो अपने ग्रह की परिक्रमा करना छोड़ अपने मूल तारे की परिक्रमा करना शुरू कर दे; को प्लूनेट कहा जाता है। * प्लूनेट शब्द प्लेनेट और मून को जोड़कर बनाया गया है। * यह एक नया शब्द है जिसकी खोज 2019 में हुई है। * इस समय तक यह केवल कल्पना पर आधारित है। * मुख्य रूप से यह शब्द एकोप्लेनेट को छोड़ चुके उपग्रहों के संदर्भ में प्रयोग किया जाता है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :