शब्द चर्चा में क्यों : कुछ समय पहले हैदराबाद के गुडिमलकापुर हाई स्कूल की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें एक छोटी बच्ची (दिव्या) खाली बर्तन लेकर कक्षा में खाना मिलने की आस लिए झांक रही थी; जो मिड डे मील में मिलता है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तथा इस तस्वीर को शीर्षक दिया गया "अकाली चूपु" जो कि तेलुगु भाषा का शब्द है। अब एम. वी. फाउंडेशन नाम की संस्था ने इस बच्ची का दाखिला गुडिमलकापुर हाई स्कूल में करवा दिया है।
अकाली चूपु का अर्थ : अकाली चुपू का हिंदी में अर्थ होता है भूखी निगाहें। यह बच्ची स्कूल में पढ़ती नही थी लेकिन भूख मिटाने की आस लिए मिड डे मील में खाली बर्तन लेकर आया करती थी। यह बच्ची स्कूल के पास बनी झुग्गी में रहती है व इसकी माता (सफाईकर्मी) और पिता (कचरा उठाने) का काम करते हैं।