कुन फाया कुन जिसे शुद्ध रूप में "कुन फ़याकुन" लिखा जाता है एक अरबी भाषा का शब्द है। जिसका हिंदी में अर्थ होता है "हो... और हो गया" अर्थात यहां अल्लाह की बात कहते हुए कहा गया है कि जब यहाँ कुछ भी नही था तो अल्लाह ने कहा "हो... और यहाँ सब कुछ हो गया" अर्थात ये कायनात वर्चस्व में आ गई। जब यहाँ कुछ नही था तो अल्लाह था और जब कुछ नही होगा तो अल्लाह ही होगा। कुन फाया कुन शब्द कुरान शरीफ की आयत से लिया गया है।