तू डाल डाल मैं पात पात एक हिंदी मुहावरा है जिसके कुछ शब्द खड़ी बोलियों से प्रभावित हैं। यह मुहावरा ऐसी स्थिति के लिए प्रयोग किया जाता है जब किसी व्यक्ति की चालाकी/ कार्य/ व्यवहार का उत्तर उससे एक कदम आगे बढ़कर दिया जाता है। तू डाल डाल मैं पात पात का हिंदी में अर्थ है "यदि तुम उत्तम हो तो मैं अति-उत्तम हूँ" अर्थात तुम्हारी चाल को मैं तुमसे बड़ी चाल के जरिए काट सकता हूँ। शाब्दिक अर्थ की बात की जाए तो डाल का अर्थ होता है टहनी। और पात का अर्थ होता है पत्ता। जिस प्रकार पेड़ पर टहनियों की संख्या कम व पत्तों की संख्या बहुत अधिक होती है उसी प्रकार डाल-डाल पर चलने का भाव कम चालाकी के गुण जानने से है। वहीं पत्तों पर चलने से अभिप्राय चालाकी के असीमित गुण जानने से है। अर्थात इस मुहावरे के जरिए कहा जाता है कि अगर तुम पेड़ की टहनियों की संख्या में तौर-तरीके जानते हो तो मैं पेड़ के पत्तों की संख्या में तौर-तरीकों से वकीफ हूँ। वाक्यों में प्रयोग : 1. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने "तू डाल डाल मैं पात पात" का हथकंडा अपनाया। 2. वह मुझसे चालाकी कर रहा था मैंने उसे ही चपेट में ले लि