सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

COVID 19 Meaning in Hindi | कोविड 19 का अर्थ

कोविड 19 एक संक्षिप्त शब्द है इसमें CO का अर्थ है CORONA; VI का अर्थ है VIRUS और D का अर्थ है DISEASE और क्योंकि इसकी पहचान वर्ष 2019 में हुई है इसलिए इसके साथ 19 लगाया गया है। इस प्रकार COVID-19 का पूरा नाम बनता है CORONA VIRUS DISEASE 2019 (कोरोना वायरस डिजीज 2019) सभी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएँ जैसे कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी इस बीमारी को COVID-19 के नाम से ही मेंशन करता है।

शुरुआत व लक्षण : COVID-19 फैलने का कारण Severe Acute Respiratory Syndrome Coronavirus 2 है जिसे संक्षिप्त रूप में SARS-CoV-2 लिखा जाता है। इस वायरस का सबसे पहला मामला चीन के वुहान शहर में मिला था जिस कारण इसे वुहान कोरोनावायरस के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी के सामान्य लक्षणों में तेज बुखार, सूखी खांसी व सांस लेने में कठिनाई शामिल हैं। इसके अलावा बलगम, मांसपेशियों में दर्द व गले में खराश भी इसके अन्य लक्षण हो सकते हैं। कोविड-19 से ग्रसित रोगियों की मृत्यु दर 01 से 05 प्रतिशत के मध्य है। इस वायरस को माइक्रोस्कोप से देखने पर इसके चारों ओर सूर्य के कोरोना की तरह शाखाएँ निकली हुई दिखाई देती है जिस कारण इस वायरस का नाम कोरोना वायरस रखा गया है।

फैलने के कारण, बचाव व निवारण : यह वायरस खाँसने, छींकने व मुँह के बहुत नजदीक आकर साँस लेने से फैलता है आम तौर पर इसके लक्षण 02 से 14 दिन में दिखाई देते हैं। इस बीमारी की फिलहाल कोई दवा या टीका उपलब्ध नही है और संभवतः वर्ष 2021 से पहले इसके टीके व दवा का मिलना मुश्किल है इसलिए इस वायरस से बचाव ही सही कदम है। हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोना, लोगों से दूरी बनाए रखना व मुँह पर मास्क पहनना इत्यादि इस वायरस से बचाव में सहायक हैं। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने COVID-19 को वैश्विक महामारी (Pandemic) घोषित किया है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :