सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Channel Pages Traffic Meaning in Hindi | चैनल पेजेज ट्रैफिक का अर्थ

यहाँ शब्द यूट्यूब चैनल से जुड़ा है 

चैनल पेजेज से आने वाली ट्रैफिक वह ट्रैफिक होती है जो किसी यूजर द्वारा आपके चैनल को स्क्रॉल करते हुए जनरेट की जाती है। 

उदाहरण के तौर पर जब कोई यूजर आपके चैनल पर विजिट करता है तो  वह आपकी वीडियोज को स्क्रॉल करता है और वीडियोज को स्क्रोल करते हुए जब वह किसी वीडियो पर क्लिक करता है तो उस क्लिक से आपके चैनल पर जो ट्रैफिक जनरेट होता है उसे चैनल पेजेज से आए हुए ट्रैफिक के रूप में प्रदर्शित किया जाता है

यूट्यूब इस ट्रैफिक को आपके चैनल पेजेज से आई हुई ट्रैफिक की श्रेणी में शो करता है। इन्हीं व्यूज को चैनल पेजेज ट्रैफिक कहा जाता है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :