डबलिंग रेट अंग्रेजी के दो शब्दों से मिलकर बना है पहला शब्द है डबलिंग जिसका हिंदी में अर्थ होता है "दोगुना" और दूसरा शब्द है रेट जिसका हिंदी में अर्थ होता है रफ्तार। इस प्रकार डबलिंग रेट का सयुंक्त अर्थ निकलता है "दोगुना होने की रफ्तार"
दरअसल भारत में कोरोना वायरस के मामले पहले 3 से 4 दिन में दोगुने हो रहे थे अर्थात यदि कुल मामले 100 हैं तो ये 3 से 4 दिन में 200 हो जाते थे। लेकिन अब इस रफ्तार में कमी आई है। अब मामलों के दोगुना होने की रफ्तार घटी है अब कोरोना के मामले दोगुना होने में 7 से 8 दिन का समय ले रहे हैं और मामले दोगुने होने की इसी रफ्तार को डबलिंग रेट कहा जाता है।