मेवाती घराना घग्गे नजीर खान द्वारा संस्थापित एक भारतीय संगीत घराना है।
घराना भारतीय शास्त्रीय संगीत तथा नृत्य की एक परंपरा है जो एक ही श्रेणी की कला को कुछ विशेषताओं के कारण दो या अनेक उप श्रेणियों में बाँटती है।
पंडित जसराज मेवाती घराने के सबसे प्रसिद्ध कलाकार हैं।
उनके अलावा मोतीराम, मणिराम संजीव सभ्यंकर सहित अन्य कलाकारों ने इस घराने की प्रसिद्धि व शोहरत बढ़ाई है।
मेवाती घराने को जयपुर मेवाती घराना के नाम से भी जाना जाता है।
अन्य घरानों के उदाहरण के रूप में हम ग्वालियर घराना, बनारस घराना, आगरा घराना, दिल्ली घराना, पटियाला घराना इत्यादि शामिल हैं।