बिंज का अर्थ होता है कोई कार्य एक बाद एक निरंतर व लगातार करना।
इसी प्रकार बिंज वॉचिंग होता है जिसका अर्थ होता है किसी कार्यक्रम के एपिसोड्स को एक के बाद एक लगातार देखना।
पहले टीवी में चलने वाले सीरियल्स को रोजाना एक-एक कर देखना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नही है।
इंटरनेट के चलते हमें किसी भी सीरियल के एपिसोड्स को लगातार देख लेते हैं इसे बिंज वॉचिंग कहा जाता है।
आमतौर पर हम इस शब्द का प्रयोग वेब सीरीज के लिए करते हैं।
नेटफ्लिक्स, अमेज़ॉन, MX प्लेयर जैसे प्लेटफॉर्म्स 8 - 10 एपिसोड्स की वेब सीरीज बनाते हैं जिन्हें अक्सर यूजर्स द्वारा बिंज वॉच किया जाता है।
और एक या दो बार में ही सभी एपिसोड्स को देख लिया जाता है यही क्रिया बिंज वॉचिंग कहलाती है।