किसी भी देश की सरकार प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में सरकार द्वारा आगामी वर्ष में किए जाने वाले खर्च और सरकार की आमदनी का लेखा जोखा तैयार करती है।
यह लेखा जोखा विशेषकर वित्त वर्ष के लिए बनाया जाता है; जिसे बजट कहा जाता है।
इसमें सरकार द्वारा देश के विकास और सार्वजनिक सुविधाओं पर किए जाने वाले खर्च और टैक्स इत्यादि से कमाए जाने वाले पैसे का अनुमानित आंकड़ा होता है।
आमतौर पर सरकार खर्च को आमदनी से कम रखने की कोशिश करती है।
लेकिन यदि किसी कारणवश सरकार का खर्च आमदनी से ज्यादा हो जाए तो इसे बजट घाटा कहा जाता है।
बजट घाटे की अंग्रेजी में Budget Deficit (बजट डेफिसिट) कहा जाता है।