सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

FAUG Meaning in Hindi | एफ.ए.यू.जी. का अर्थ

FAU-G (Fearless And United Guards) गेम को बेंगलुरु आधारित मोबाइल गेम्स डेवलप करने वाली कंपनी nCore ने विकसित किया है।

अभिनेता अक्षय कुमार ने 04 सितंबर 2020 को ट्विटर के माध्यम से FAU-G नामक एप्लीकेशन को जल्द ही लांच जाने की घोषणा की।

अक्षय कुमार ने दावा किया कि यह एप्लीकेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किए गए मिशन "आत्मनिर्भर भारत" की दिशा में एक कदम है।

भारत में युवाओं के लिए ऑनलाइन गेमिंग मनोरंजन का नया साधन बन गया है यह गेम हमारी आर्मी द्वारा रोजाना फेस किए जाने वाले वास्तविक परिदृश्यों के आधार पर डेवलप की गई है ताकि युवाओं भारतीय सेना की तरह लड़ने की जिज्ञासा उतपन्न हो।

यह गेम अक्टूबर के अंत तक लांच कर दी जाएगी और इसका पहला लेवल गलवान वैली में सेट किया जाएगा।

इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस गेम से होने वाली कमाई का 20% "भारत के वीर ट्रस्ट" को दान दिया जाएगा। जो पैरामिलिट्री जवानों की सहायता के लिए फंड जुटाने का काम करता है।

इस प्रकार माना जा रहा है कि FAU-G एप्लीकेशन आत्मनिर्भर भारत को सहयोग देने के साथ ही PUBG जैसी वर्ल्ड क्लास गेम का बेहतर विकल्प साबित होगी।

टिप्पणियाँ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :