Z प्लस सुरक्षा VVIPs को मिलती है जैसे कि प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति इत्यादि। Z प्लस सिक्योरिटी में 36 सुरक्षा कर्मी तैनात होते हैं इनमें 10 NSG और SPG के सुरक्षा कर्मी तैनात होते हैं बाकि पुलिस दल के अधिकारी होते हैं जो तीन शिफ्टों में VVIPs की सुरक्षा करते हैं सुरक्षा के पहले घेरे में NSG कमांडो तैनात होते हैं जबकि दूसरे घेरे में एसपीजी SPG कमांडो तैनात होते हैं।
Z कैटेगरी की सुरक्षा में 22 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं इसमें पुलिस के अलावा ITBP और CRPF के जवान भी शामिल होते हैं।
Y कैेटेगरी में 11 सुरक्षा कर्मी तैनात होते हैं ये सुरक्षा कर्मी PSO (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स) होते हैं।
X कैटेगरी में एक PSO सहित केवल 02 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं।
Y-प्लस सुरक्षा में सशस्त्र कमांडों सहित 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। जो तीन शिफ्टों में सुरक्षा करते हैं। इनमें से तीन PSOs लगातार साथ रहते हैं व एक सुरक्षाकर्मी को व्यक्ति के निवास स्थान पर तैनात किया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें