800 श्रीलंकन क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर बनने वाली एक बायोपिक है; बायोपिक किसी व्यक्ति के जीवन पर आधारित मूवी को कहा जाता है; मुथैया मुरलीधरन "मुरली" के नाम से प्रसिद्ध हैं; मुरली को विजडन क्रिकेटर्स अलमनाक द्वारा वर्ष 2002 में महानतम टेस्ट मैच गेंदबाज का दर्जा दिया गया था; मुरली ने 22 जुलाई 2010 को अपने अंतिम टेस्ट मैच की अपनी अंतिम गेंद पर अपना 800 वां और अंतिम विकेट लेकर 2010 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।