जंगलराज को 20 वीं शताब्दी के बिहार से जोड़ कर देखा जाता है; 1990 से 2005 तक लगातार लालू प्रसाद यादव की सरकार रही है इसलिए लालू राज को भी जंगलराज में गिना जाता है
जंगलराज का अर्थ बिहार के उस समयकाल से है जब बिहार में कानून की बजाए दबंगों का बोलबाला था; अपहरण करना, तमंचे लहराना, अपराधियों का लग्जरी गाड़ियों में घूमना, सामूहिक नरसंहार, बुद्धिजीवियों का पलायन, शून्य विकास उस समय सामान्य हुआ करता था; इसके विपरीत शब्द है कानूनराज।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें