सचिवालय (Secretariat) राज्य प्रशासन का एक भाग है जो चुनाव में जीते मंत्रियों की नीति निर्माण करने में सहायता करता है; सचिवालय में अलग-अलग विभाग के लिए सचिव नियुक्त किए जाते हैं; जैसे - गृह सचिव, पंचायत सचिव, अर्थिक ममलों के सचिव इत्यादि; इन सब सचिवों का अध्यक्ष मुख्य सचिव होता है।